हमारा परिचय

परिचय: भारतीय मुस्लिम यूनियन (BMU) ये भारत का एक राष्ट्रवादी और बड़ा मुस्लिम संगठन है । ये BMU के नाम से भी जाना जाता है। इसका मक़सद भारतीय संविधान, मजहब-ए-इस्लाम और मानवीय मूल्यों के साथ मुस्लिमों को सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक रुप से जागरुक और सशक्त करना है। देश-समाज के कल्याण के लिए दीनी तालीम के अलावा दुनियावी, आधुनिक और तकनीकी शिक्षा पर जोर देना है। अल्पसंख्यक अधिकारों की हिफ़ाजत, सियासत में हिस्सेदारी और समाज में राष्ट्रवाद का विचार अहम मक़सद हैं। मुल्क़, मज़हब और मानवता की बुनियाद पर बने इस (ट्रस्ट- संगठन) का मक़सद और मिशन ‘खि़दमत-ए-मुल्क (देश सेवा) और ख़िदमत-ए-ख़ल्क’ (कौम की सेवा) है. धार्मिक और सामाजिक कुरीतियों (अशिक्षा, दहेज, नशा आदि) के खिलाफ अभियान अहम (अहद) संकल्प हैं ।
…………………………………………………………………………………………………….
BMU: The biggest platform of Bhartiya Muslims for for social, political and economic development of Indian Muslims under the shadow of the Constitution on the foundation of nation-religion-humanity. And a Leading Non-Government Organization.